Type Here to Get Search Results !

Best teacher and student jokes in hindi for whatsapp group

Best teacher and student jokes in hindi for whatsapp group

Best teacher and student jokes in hindi for whatsapp group, Teacher Student Jokes, Funny school jokes, academic jokes और मूर्ख छात्रों और शिक्षकों के बारे में मजेदार सामग्री का संग्रह है। Some jokes बच्चों के मुंह से निकलते हैं; उनके मासूम प्रश्न और उत्तर मुस्कान लाते हैं जबकि अन्य मूर्खतापूर्ण और silly answers देने वाले छात्रों के बारे में हैं।

Best teacher and student jokes in hindi for whatsapp group



"ग्रामर की टीचर पप्पू से –“संदीप अब शराब नहीं पीता है।“इसमें संदीप क्या है ?? पप्पू –इसमें संदीप माता रानी का भगत है और उसने नवरात्रा रखा हुआ है।"



"टिचर : बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो जरूर सफल होती है। 

चिंटू : रहने दो सर, अगर ऐसा होता तो आप मेरे टिचर नही ससुर होते।"

टीचरःधोबी का कूत्ता ना घर का ना घाट का..ऐसा ही ऐक और सेंटेंस बनाओ.
पप्पू – सानिया मिर्जा का बच्चा ना भारत का ना पाकिस्तान का :टीचर बेहोश :


भूगोल पढाने वाली एक मॅडम बहुत दूबली-पतली थी। उसकी पोस्टींग एक गांव में हो गई। एक दिन वो क्लास में बच्चों
से प्रश्न पूछ रही थी।
मॅडम : बताओ बच्चों, धरती घूमती हूई क्यों नजर आती है?
बबड्या : मॅडम जी कूछ खा लिया करो। बिना खाए स्कूल आओगी तो धरती ऐसे ही घूमती नजर आएगी।


टीचर : एक टोकरी में 10 आम है , उसमें से २ आम सड़ गए , बताओ कितने आम बचे ?
संजू : सर , 10 आम
टीचर : वो कैसे ?
संजू : सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना , केले तो बन नहीं जायेंगे 😂😂
आज संजू एक वकील है😏

टीचर:- “क्लास में लड़ाई क्यों नही करनी चाहिए..?”
संजू:-“क्योंकि पता नही एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाये.

मास्टर जी : अगर पृथ्वी के अंदर LAVA है तो बाहर क्या है ?
संजू : मास्टर जी बाहर ओप्पो और VIVO है

अध्यापक ने छात्र से पूछा – तुम्हारे पिताजी का क्या नाम है ?
छात्र ने उत्तर दिया – “बेटा मलखान सिंह”
अध्यापक – क्या वह तुम्हारे बेटे है ?
छात्र – नहीं, दादी उन्हें इसी प्रकार कहकर बुलाती है

टीचर क्लास में गणित पढ़ा रहा था

टीचर – बोर्ड में 55 लिखो,
पप्पू – सर कैसे लिखते हैं
टीचर – 5 लिखे फिर उसके साइड में एक और 5 लिख
पप्पू – ने बोर्ड में 5 लिखा और रुक गया
टीचर – अबे क्या हुआ रुक क्यों गया
पप्पू – सर दूसरा 5 किस साइड लिखूं समझ नही आ रहा

एक क्लास में एक लड़की को सब बुआ-बुआ कहते थे…..✔
एक दिन इस की शिकायत ऊसने अपने टीचर से कर दी……
टीचर ने सब लडको से पूछा ….
जो लड़के इस को बुआ कहते है वो सभी खडे हो जाए…….
एक लड़के को छोड के सभी खडे हो गये…..
टीचर ने पुछा……क्या तुम इस को बुआ नहीं कहते हो …
लड़का बोला…… सर मु तो फूफाजी हूँ……..

टीचर : “कौनसा पंछी सबसे तेज़ उड़ता है?
स्टूडेट : “सर, हाथी।
टीचर : “नालायक, तेरा बाप क्या करता है?
स्टूडेट : “दाउद के गैंग में ‘शूटर है।
टीचर : “शाबाश।
लिखो बच्चो ‘हाथी’।

टीचर:-“क्लास में लड़ाईक्यों नही करनी चाहिए..?”
पप्पू:-“क्योंकि पता नहीएग्जाम में कब किसके पीछेबैठना पड़ जाये..!”

क्लास में एक लड़की को सब बुआ-बुआ कहते थे,
एक दिन इस की शिकायत ऊसने अपने टीचर से कर दी!
टीचर ने सब लडको से पूछा?
जो लड़के इस को बुआ कहते है वो सभी खडे हो जाए!
एक लड़के को छोड के सभी खडे हो गये,
टीचर ने पुछा? क्या तुम इस को बुआ नहीं कहते हो !
लड़का बोला, सर मैं तो फूफा हूँ !


बच्चा and मैडम
बच्चा – मैडम may I go to toilet ??
मैडम – नहीं, पहले a to z सुनाओ,
बच्चा – ABCDEFGHIJKLMN__QRS_UVWX_Z
मैडम – P,O,T,Y कहा है  ,,,,
बच्चा – मेरी चड्डी में

टीचर छात्र से:
आयात और निर्यात का एक अच्छा सा उदाहरण बताओ.
छात्र:
सोनिया गांधी और सानिया मिर्ज़ा..
टीचर:
तुम्हारे चरण कहाँ हैं बेटा ।

टीचर: तुम्हारे पास 10 आम हों जिनमें से 2 कोई ले ले,
तो कितने आम बचेंगे.
बच्चा:- 10 आम.
टीचर:- अगर कोई ज़बरदस्ती छीन ले तो?
बच्चा:- 1 लाश और 10 आम.

 एक सुन्दर लड़की पढाई में कमजोर थी
हमेशा दोस्तों के साथ मस्ती करती रहती थी
टीचर – तुम्हारे गणित में इतने कम नम्बर क्यों आये ?
लड़की – आई नहीं थी ना उस दिन
टीचर – क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थी ?
लड़की –....नहीं , वो मेरी बगल वाली लड़की नहीं आई थी

कल जो मैंने एक बच्चे से पूछा:
पढ़ाई कैसी चल रही है?
उसका जवाब आया
अंकल,
समंदर जितना सिलेबस है;
नदी जितना पढ़ पाते हैं;
बाल्टी जितना याद होता है;
गिलास भर लिख पाते हैं;
चुल्लू भर नंबर आते हैं;
उसी में डूब कर मर जाते हैं।

बबलू को स्कूल से भगा दिया – Funny Jokes
बबलू -तू स्कूल क्यों नही जाता
पप्पू- कई बार गया अंकल वो वापिस भगा देते है
बबलू -क्यों ?
पप्पू- कहते है भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में
😂😂😂😂😂😂😂😂

हमारे जमाने में बोर्ड की परीक्षा में बहुत मुश्किल होती थी,
और
अब बोर्ड के लिए परीक्षा लेना मुश्किल हो गया हैं
टाइम सब का आता हैं..!!
😂 😜 🔥 💧 😎

टीचर: तुम तो पढाई में बहुत कमजोर हो।
मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था।
चप्पू: आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,
सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती। 😂😂



दसवीं बारहवीं से आपको सरकार बचा लेगी!
किंतु तेरहवीं से आपको खुद ही बचना है
😂 😜 🔥 💧 😎

टीचर : मैं जो पूछूँ उसका जवाब फटाफट देना
संजू : जी सर
टीचर : भारत की राजधानी बताओ?
संजू : फटाफट
टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है😜😜😜😜

टीचर: सबसे ज्यादा इज्ज़त किसके पास है?
पप्पू: सर, प्रेम चोपड़ा, शक्ति कपूर और रंजीत के पास।

टीचर : एक टोकरी में 10 आम है , उसमें से २ आम सड़ गए , बताओ कितने आम बचे ?
संजू : सर , 10 आम
टीचर : वो कैसे ?
संजू : सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना , केले तो बन नहीं जायेंगे 😂😂
आज संजू एक वकील है😏😏😂😜😂

टीचर: कैसे?
पप्पू: सर, सबसे ज्यादा इज्ज़त इन्हीं लोगों ने लूट रखी है।

Desi Teacher Student Jokes
टीचर (क्लास में उपस्थित छात्रों से) –
बताओ तो जरा, जंगल के जानवर किससे डरते हैं?

टीचर 👩‍🏫 बेटा टीटू💩 बताओ  अंडा 0 क्या फायदा करता है टीटू पंडित 💩  
मैडम टीचर,  इसके तो बहुत फायदे मालूम है टीचर 👩‍🏫
कोई एक फायदा बताओ  टीटू पंडित 💩  
मैडम टीचर, अगर अंडा एग्जाम के मार्क्स से  जोड़ जाए तो next year
एग्जाम के पैसे बच जाएंगे 😜😜😜😜😜😜😜😜 😜😜😜😜😜😜😜😜


घोंचू- जंगल के राजा शेर से।
टीचर ने दूसरा गोला दागते हुए प्रश्न पूछा- और शेर?
पोंचू- जी आप जैसी हॉट शेरनी से।

टीचर 👩‍🏫 टीटू बेटा 💩 बताओ यदि किसी लड़की को देखो वो किसी गधे को मार रही हैं
और में उसे रोको तो ऐसे क्या कहा जायेगा टीटू पंडित 💩  बहिंचारा 😂😂😂😂😂😂😜😜😜

टीचर संजू से : तुम्हारे पापा क्या करते हैं ?
संजू :- जी, वो रोज़ गालियां खाते हैं।
टीचर :- क्या मतलब ?
संजू :- सर, वो customer care executive हैं.


मास्टर ने पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर है?
स्टूडेंट- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है
और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है..

सर ने क्लास में पूछा: एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?
लड़का: आलिया भट्ट !
सर: छड़ी हाथ में लेकर.. यह सीखे हो?
दूसरा: ये तोतला है सर, आर्यभट्ट बोल रहा है.

मास्टर के आंख में आंसू आ गए, गला भर आया !
उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया।

टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?
संजू – जमीन पर
टीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?😡😡
संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा 😂 😂 😂 😂 😂

टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ??
संजू : हाँ
टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??
संजू : मरा हुआ परिंदा 😤😤😆😆
भाग पागल कहीं का 😂😂😂😂

टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है😜😝😂

टीचर : वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो ‘वसंत ने मुझे मुक्का मारा’
संजू : वसन्तपंचमी 😂😂😂😂😂

मॅडम – पप्पू, मैंने तुम्हें थप्पड मारा, इसका भविष्य काल बताओ।
पप्पू – मैडम छुट्टी के बाद आपकी ऍक्टिवा पंक्चर मिलेगी।
😂 😜 🔥 💧 😎

टीचर=1औरत 1घंटे मे 50 रोटी बनाती है तो 3 औरते 1घंटे मे कितनी रोटी बनायेगी?
बच्चा=एक भी नही, क्योंकि अकेली है इसलिए काम कर रही है
तीनो मिलकर सिर्फ पंचायत करेंगी!
😂 😜 🔥 💧 😎

टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने
बचेंगे ??
गोलू – पता नहीं मैडम.
टीचर- अगर तेरे पास 5 भटुरे है, और में 5 भटुरे
तुझसे मै ले लूँ तो तेरे पास क्या बचेगा ??
गोलू- …..छोले।
😂😂😂😂😂😂😂

 टीचर – तुमने होम वर्क क्यों नहीं किया ??
पप्पू – इसमें मेरी कोई गलती नहीं है ,,
आपने मुझे वर्क दिया ही कहाँ था….
टीचर – क्यों ?? होम वर्क दिया तो था ,
पप्पू – मैं “होम” वर्क कर ही नहीं सकता क्यूंकि मैं तो “हॉस्टल ” में रहता हूँ

मैथ के टीचर ने पप्पू से पूछा- मान लो तुम्हारे से पास 6 लॉलीपॉप है
जिसमें से 3 चिंटू ने चूस लिया, दो रामू ने चूस लिया और
एक छोटू ने चूस लिया तो बताओ तुम्हारे पास क्या बचा
पप्पू- मेरे पास घंटा बचा.. वो आप चूस लें

शिक्षक ने Black Board पर एक वाक्य लिखा और पूछा.. “पोलिस वाला, ट्रक ड्राईवर को धमका रहा है”
इस वाक्य का नकारात्मक वाक्य बनाइए.
तभी तुरंत चंदु उठा और बोला: “सर, ट्रक ड्राईवर ने पोलिस वाले को हफ्ता दिया नहीं है”

 टीचर केमिस्ट्री पढ़ा रही थी ,
टीचर – पानी का फार्मूला बताओ
पप्पू – H2O + MgCl2 + CaSO4 + AlCl3 + NaOH + KOH + HNO3 + HCl + CO2
टीचर – (गुस्से में )गलत है ये ,
पप्पू – मैडम ये नाले का पानी है.

प्रॉफेसर: हिंदी की क्लास मे गाली की परिभाषा बताओ?
.
.
.
पप्पू: अत्यधिक क्रोध आने पर शारीरिक रूप से हिंसा न करते हुए..
मोखिक रूप से की गई हिंसात्मक कार्यवाही के लिए चुने हुए..
शब्दो का समहू जिसके उच्चारण के पश्चात मन को अत्यन शांति का अनुभव होता है।
उसे हम गाली कहते है।
प्रोफेस्सेर- आपके चरण कहा है प्रभू।

अध्यापक :- टेबल पर चाय किसने गिराई? इसे अपनी मातृभाषा मे बोलो ।
छात्र :- मातृभाषा मतलब मम्मी की भाषा में ?
अध्यापक :- हां ।
छात्र :- अरे छाती कूटा म्हारा जीव लियां बिना थने चैन नी पड़े ? ओ की थारो बाप ढोली चाय ?
अध्यापक बेहोश !
😜😂😂😂🤣🤣🤣

अमन-जी प्रेजेंट पास्ट फ्यूचर
टीचर- बहुत अचे बीटा इनकी एक एक उदाहरण दो
अमन-मैंने कल आपकी बेटी को देखा
अब्ब उससे पियार करने लग्गा हूँ
कल उसे भगा के ले जायूँगा

टीचर ने जसविंदर से पूछा की तुम मुझे इस दुनिया का सबसे पूराना जीव बताया
जसविंदर- मैडम जी ज़ेबरा
टीचर- वो किओ
जसविंदर- क्योकि वो ब्लैक एंड वाइट है इस्सलिये

एक स्कूल में क्लास में बहुत ज्यादा ही शोर हो रहा था
स्कूल की प्रिंसिपल आयी और पूछती है
की यह किसका पीरियड है
शरमाते हुए क्लास की चार लड़किया खडी हो गयी

टीचर – लेट क्यों आये ?
बच्चा – जी वो गाड़ी पंक्चर हो गयी थी ,
टीचर – तो ,
बस से आना था ना ?
बच्चा – जी मैं तो आना चाहता था पर आपकी
बेटी नहीं मानी

टीचर: मैं सुंदर थी, सुंदर हूं, सुंदर रहूंगी। इसी तरह तीनों काल का उदाहरण दो।
हरयाणवी छात्र : तन्नै वहम था, तन्नै वहम है, तन्नै वहम रवैगा।
टीचर: नालायक, तमीज से बताओ।
छात्र: आदरणीय मैडम जी आप भूंडी थी, भूंडी हैं, भूंडी रहेंगी।
😜😂😂😂😂😂😂

मास्टर जी  : महान वही है, जो हर वक्त दूसरों की मदद करे
पप्पू  : लेकिन सर…
परीक्षा के वक्त ना आप खुद महान बनते हैं
और…
ना ही हमें बनने देते हैं
😂😂😂😂😂😂😂

पूरी जवानी निकली जा रही है, इसी इंतजार में…मिलेंगे अगर स्कूल के टीचर तो पूछुँगा जरूर…
ये साईन थीटा, कोस थीटा और टेन थीटा का उपयोग कब करना है…😏😏😂😜😂

टीचर:बहुवचन किसे कहते है?
पप्पू:जब बहू अपने ससुराल वालो को खरी-खोटी सुनाती हैतो उसे बहु वचन कहते है।
अध्यापक जी बेहोश होते होते बचे।

Teacher : Great is the one who helps others all the time
Pappu : But Sir …
At the time of the exam, you become great yourself
And…
Nor allow us to become
😂😂😂😂😂😂😂

टीचर:- “क्लास में लड़ाई क्यों नही करनी चाहिए..?”
संजू:-“क्योंकि पता नही एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाये..!”😂😂
   
शिक्षक छात्र से - इस वाक्य में खाली स्थान भरो
900 चूहे खाकर बिल्ली ......... चली !
छात्र - 900 चूहे खाकर बिल्ली धीरे -२ चली !
शिक्षक - नालायक मजाक करता है ?
निकल जा मेरी क्लास से !
छात्र -  सर, ये तो मैने आपका दिल रखने के लिए कह दिया था ,
वरना 900 चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी नहीं चल सकता !

मैडम बच्चे से :- तेरी कॉपी और पेन कहाँ है..??
बच्चा :- मेम जबसे आपको देखा, क्या कॉपी और क्या पेन,
तेरे मस्त-मस्त दो नैन, मेरे दिल का ले गये चैन, खो गई कॉपी, गुम गया पेन!
🤣🤣🤣🤣🤣🤣

 आज  class  में  teacher ने  बच्चों    से  पूछा
 दहेज़  किसे  कहते  हैं ?
अद्वितीय  जवाब  सुनने  को  मिला ...
जब  कोई  लड़का  किसी लड़की  को  जीवन  भर
झेलने  के  लिए  तैयार  हो  जाता  हो  तो  इसके  बदले

टीचर – तुम कल स्कूल क्यों नहीं आये थे ?

लड़का – जी वो,
कल मेरे घर में पूजा थी
टीचर – तो परसों क्यों नहीं आये थे ?
लड़का – जी परसों मेरे घर प्रिया थी 🙂 🙂
टीचर बेहोश

टीचर  : भाईचारा शब्द प्रयोग करते हुए कोई बाक्य बनाओ
स्टूडेंट  : कल मैंने दूधवाले से पूँछा
तुम दूध इतना महँगा क्यों बेचते हो
तो वह बोला भाई चारा महँगा हो गया है
😂😂😂😂😂😂😂

एक समारोह में अध्यापक ने सभी छात्रों से पूछा,
इस कॉलेज में आपका कोई कड़वा अनुभव ?
एक छात्र बोला, मैं और मेरी Wife इसी कॉलेज में मिले थे।

टीचर : “कौनसा पंछी सबसे तेज़ उड़ता है?
स्टूडेट : “सर, हाथी।
टीचर : “नालायक, तेरा बाप क्या करता है?
स्टूडेट : “दाउद के गैंग में ‘शूटर है।
टीचर : “शाबाश।
लिखो बच्चो ‘हाथी’।

टीचर: बंटी … ज़रा मुझे “अपने ही किये पर पानी फेर देना” का हिंदी अनुवाद बताओ.
बंटी: बहुत देर सोचने के बाद … मैडम जी Toilet की FLUSH.😜😂😂😂

टीचर  : 1869 में क्या हुआ था  ?
स्टूडेंट  : गाँधी जी पैदा हुए थे
टीचर  : 1873 में क्या हुआ था  ?
स्टूडेंट  : गाँधी जी  4 साल के हो गए थे
😂😂😂😂😂😂😂

एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा;
मैडम: तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?
मैडम का सवाल सुन के सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए, यह देख मैडम ने एक और सवाल पूछा;
मैडम: अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे?
मैडम का सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला;
पप्पू: मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे!
😁🤣😁🤣😁🤣

टीचर  : आज आपका स्कूल में पहला दिन है
कुछ पूँछना हो तो पूँछ सकते हो
स्टूडेंट  : यहाँ छुट्टियाँ कब से शुरू होती हैं
😂😂😂😂😂😂😂

अध्यापक: बताओ बच्चो हमारी पृथ्वी किसका चक्कर लगाती है?
संता: – “सूर्य का”
अध्यापक:
बहूत अच्छा बेटे,
और हमारी पृथ्वी का चक्कर कौन लगाता है?
सारे विधार्थी एक साथ: नरेंद्र मोदी!

टीचर – कल स्कुल क्यों नहीं आया ?
पप्पू – अरे सर, कल तो छुट्टी थी न त्योंहार की ।
टीचर – कल कौन-सा त्योंहार था बे…
पप्पू – IPL

मैडम – बताओ बच्चों वास्कोडिगामा भारत कब आया ?
पप्पू – जी सर्दियों में आया था
मैडम – पागल है क्या ? तुझसे किसने कहा ?
पप्पू – मैडम आपकी कसम…
मैंने किताब में फोटो देखी थी
उसने कोट पहन रखा था 🙂 🙂

गुरू जी नमस्ते!
पहचाना..?? मैँ आपका शिष्य कल्लू बोल रहा हूँ।
अरे ! कल्लू कैसे हो तुम ?? आज इतने सालो बाद…
मेरी याद कैसे आ गई ?? …
और मेरा फोन नम्बर कैसे मिल गया??
गुरूजी ! फोन नम्बर ढ़ुंढ़ना कौन सा मुश्किल था ?
जब प्यासे को प्यास लगती है तो जलस्रोत ढ़ुंढ़ ही लेता है। …
दरअसल गुरू जी हमने एक नया रोजगार शुरू किया है। …
और आपने बचपन मेँ कहा था की जब
भी कोई काम शुरू करना हमसे उदघाटन जरूर कराना।
तो हम अपने काम का उदघाटन आपसे ही कराना चाहते है।
अतिसुन्दर ! वत्स। बताओ कहाँ आना है उदघाटनके लिये हमेँ ?
गुरूजी ! आप पुराने खंडहर के पास चार लाख रूपया लेके आ जाईये। ..
आपका ‘छोटूवा’ हमरे कब्जे मेँ है।
आज से ही ‘अपरहण’ का धंधा चालू किया तो सोचा की ‘उदघाटन’ आपके शुभ हाथो से ही हो।

Best teacher and student jokes in hindi for whatsapp group

Best teacher and student jokes in hindi for whatsapp group

Best teacher and student jokes in hindi for whatsapp group

Best teacher and student jokes in hindi for whatsapp group

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Section